FILMY DUNIYA
(National films studio) YOURS WELCOME Gundagiri shooting start on 1may 2016
गुरुवार, 11 मई 2017
Aditya mishra actor act in danjer gone
आदित्य जी इससे पहले गुंडागिरी में भी कम कर चुके है
येइ फिल्म इन्होंने 2016 में की थी
बुधवार, 29 मार्च 2017
इन 10 बेहतरीन फ़िल्मों को लेकर आ रहा है 2017
Catchnews Hindi
फाइल फोटो ऋतिक रोशन आैर यामी गौतम की फिल्म काबिल का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से हैं. इस मूवी की टक्कर शाहरुख की रर्इस से होने जा रही है. फाइल फोटो शाहरुख खान की ' रईस ' का इंतज़ार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. उनके इ...
ऋतिक रोशन आैर यामी गौतम की फिल्म काबिल का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से हैं. इस मूवी की टक्कर शाहरुख की रर्इस से होने जा रही है.
शाहरुख खान की 'रईस' का इंतज़ार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. उनके इंतजार पर मरहम लगाते हुए शाहरुख खान ने रर्इस का टीजर जारी कर दिया है.
अगले साल जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है, वो है '2.0'. इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार ने काम किया है. कहा जा रहा है इस फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये है.
दूसरे विश्वयुद्ध पर वैसे तो हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं, लेकिन बॉलीवुड में इस तरह का प्रयोग कम ही देखा गया है. 2017 में इसी पृष्ठभूमि पर आने वाली है फिल्म रंगून, जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है. इसमें सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
शाहरुख खान और इम्तियाज अली का एक साथ आना इस फिल्म की खास बात है. इम्तियाज की फिल्म में किरदारों को जिस गहरार्इ के साथ दिखाया जाता है वो शायद ही कहीं आैर देखने को मिले. इस फिल्म में अनुष्का आैर शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर दिखार्इ देगी.
ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' बनाने के बाद एक बार फिर कबीर खान और सलमान खान एक साथ आए हैं. इसमें सलमान, फॉरेस्ट गम्प में टॉम हैंक की तरह का किरदार निभा रहे हैं, जो एक चीनी लड़की के प्यार में पड़ जाता है.
यह फिल्म, 'शेफ' का देसी वर्जन है. इसे लिखा और निर्देशित किया है अक्षत वर्मा ने. उन्होंने पहले 'डेल्ही बेली' भी लिखी थी.
'बाहुबली द कन्क्लूजन' कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? आखिरकार दर्शकों को 2017 में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. जबरदस्त दृश्यों से सजी इस फिल्म को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.
अनुराग बसु की अपनी कहानी और किरदारों पर किस तरह की पकड़ होती है. अगर आप ऐसा कुछ फिर से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ये फिल्म सही मसाला है.
सुभाष के शानदार निर्देशन में अक्षय कुमार की पावरफुल परफाॅमेंस से सजी फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके पहले अरशद वारसी ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था. इस बार भी यह नए तड़के के साथ तैयार है.
रविवार, 5 फ़रवरी 2017
गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा स्टंट के दौरान हुई मौत
गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा
स्टंट के दौरान हुई मौत
गोवा मे गुंडागिरी के शूट के दौरान बड़ा हादसा हो गया एक जम्प स्टंट के दौरान एक खाई में खिरकर फिल्म एक्टर डिशिमा सैनी की मौत हो गई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है और फिल्म शूट को पोस्टपोन कर दिया गया है
उस समय सोनाक्षी,संजय, अजय देवगन एक पार्टी सेलेब्रेट क्र रहे थे
संजय ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि होनी को कौन ताल सकता है
वाही कुच्च लोग इस घटना को खून का नाम दे रहे है पुलिश छान बीन में जुटी हुई है
शनिवार, 4 फ़रवरी 2017
काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
Saamna Times
Bollywood: काबिल की बेजोड़ सफलता के बाद ऋतिक रोशन अब निर्देशन कबीर खान के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं।
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' हिट हो चुकी है, बॉक्स ऑफिस की कमाई यह साफ बता रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ साथ आम दर्शकों ने और फैंस ने बेहद पसंद किया है। बहरहाल, अब ऋतिक काबिल की सफलता अपनी अगली फिल्म में भी दोहराने को तैयार हैं।
बता दें, ऋतिक रोशन की अगली फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ आने वाली है। यह फिल्म प्रोड्यूस करेंगे साजिद नाडियावाला। सूत्रों की मानें तो ऋतिक और कबीर काफी समय से एक साथ काम करना चाह रहे थे, लेकिन संभव नहीं हो पाया। लिहाजा, दोनों इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
ऋतिक- कबीर- साजिद की यह फिल्म साल 2017 में फ्लोर पर आ जाएगी। जबकि उम्मीद कर सकते हैं फिल्म 2018 में दर्शकों के सामने आ जाएगी। कोई शक नहीं कि कबीर खान और ऋतिक की जो़ड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर जाएगी। फिलहाल, कबीर अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं।
संदर्भ पढ़ें
दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
Web Dunia
स्वामी ओम को जिस तरह से 'बिग बॉस सीजन 10' से खदेड़ा गया है तब से उनका संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। लगातार वे बिग बॉस के निर्माता, सलमान खान और हाउसमेट्स के बारे में उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं। स्वामी की ये हरकतें कुछ काम नहीं आ रही हैं और उनका मजाक बन रहा है, लेकिन वे इससे अनजान है। दूसरों पर कीचड़ उछालते हुए वे खुद कीचड़ में सन रहे हैं, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।
इस लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान तो स्वामी ओम के निशाने पर है। हाल ही में उन्होंने सलमान के बारे में ऐसी बात की है जिस पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है और स्वामी ओम को कोसा जा सकता है। इसको लेकर हो सकता है सलमान के प्रशंसक स्वामी ओम की पिटाई कर दे।
स्वामी ओम ने कहा कि शो के प्रतियोगी रोहन मेहरा गे हैं और सलमान खान के साथ उनके शारीरिक संबंध है। अब स्वामी की ऐसी बातों पर भला कौन यकीन करेगा?
सोमवार, 30 जनवरी 2017
वरूण धवन की उड़ गई नींद, आधी रात को करते है कुछ एेसा
वरूण धवन की उड़ गई नींद, आधी रात को करते है कुछ एेसा
Dainik Savera Times
इस साल वरूण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज होने वाली है। लेकिन वरूण की तो नींद ही उड़ी हुई है। वरूण धवन ने इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर वरूण ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वरूण एक्सरसाइज़ करते दिख रहे हैं और इस पर कैप्शन लिखा है- मिडनाइट ट्रेनिंग।
इससे साफ पता चलता है कि वरूण की आंखो से पूरी तरह नींद उड़ चुकी है। जो आधी रात को वह जिम में अपना पसीना बहा रहे है। इस फिल्म में वरूण धवन के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएगी। शशांक खेेतान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।