रविवार, 5 फ़रवरी 2017

गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा स्टंट के दौरान हुई मौत

गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा
स्टंट के दौरान हुई मौत

गोवा मे गुंडागिरी के शूट के दौरान बड़ा हादसा हो गया एक जम्प स्टंट के दौरान एक खाई में खिरकर फिल्म एक्टर डिशिमा सैनी की मौत हो गई  इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है  और फिल्म शूट को पोस्टपोन कर दिया गया है

उस समय सोनाक्षी,संजय, अजय देवगन एक पार्टी सेलेब्रेक्र रहे थे
संजय ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि होनी को कौन ताल सकता है
वाही कुच्च लोग इस घटना को खून का नाम दे रहे है पुलिश छान बीन में जुटी हुई है

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म

काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
Saamna Times

Bollywood: काबिल की बेजोड़ सफलता के बाद ऋतिक रोशन अब निर्देशन कबीर खान के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं।

ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' हिट हो चुकी है, बॉक्स ऑफिस की कमाई यह साफ बता रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ साथ आम दर्शकों ने और फैंस ने बेहद पसंद किया है। बहरहाल, अब ऋतिक काबिल की सफलता अपनी अगली फिल्म में भी दोहराने को तैयार हैं।
बता दें, ऋतिक रोशन की अगली फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ आने वाली है। यह फिल्म प्रोड्यूस करेंगे साजिद नाडियावाला। सूत्रों की मानें तो ऋतिक और कबीर काफी समय से एक साथ काम करना चाह रहे थे, लेकिन संभव नहीं हो पाया। लिहाजा, दोनों इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
ऋतिक- कबीर- साजिद की यह फिल्म साल 2017 में फ्लोर पर आ जाएगी। जबकि उम्मीद कर सकते हैं फिल्म 2018 में दर्शकों के सामने आ जाएगी। कोई शक नहीं कि कबीर खान और ऋतिक की जो़ड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर जाएगी। फिलहाल, कबीर अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं।
संदर्भ पढ़ें

दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!

दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
Web Dunia

स्वामी ओम को जिस तरह से 'बिग बॉस सीजन 10' से खदेड़ा गया है तब से उनका संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। लगातार वे बिग बॉस के निर्माता, सलमान खान और हाउसमेट्स के बारे में उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं। स्वामी की ये हरकतें कुछ काम नहीं आ रही हैं और उनका मजाक बन रहा है, लेकिन वे इससे अनजान है। दूसरों पर कीचड़ उछालते हुए वे खुद कीचड़ में सन रहे हैं, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।
इस लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान तो स्वामी ओम के निशाने पर है। हाल ही में उन्होंने सलमान के बारे में ऐसी बात की है जिस पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है और स्वामी ओम को कोसा जा सकता है। इसको लेकर हो सकता है सलमान के प्रशंसक स्वामी ओम की पिटाई कर दे।
स्वामी ओम ने कहा कि शो के प्रतियोगी रोहन मेहरा गे हैं और सलमान खान के साथ उनके शारीरिक संबंध है। अब स्वामी की ऐसी बातों पर भला कौन यकीन करेगा?