GuNDAGIRI

सोमवार, 16 जनवरी 2017

अजीब है सलमान-शाहरुख का रिश्ता, अब ये खबर तो हैरान करने वाली है

अजीब है सलमान-शाहरुख का रिश्ता, अब ये खबर तो हैरान करने वाली है
15 Jan. 2017

Fiilmi newes
Followers 12253
Follow

जब से सलमान-शाहरुख फिर से दोस्ती के रिश्ते में बंधे हैं, तब से दोनों के फिर से परदे पर एक फिल्म में काम करने को लेकर अटकलों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले चर्चा थी कि सुल्तान में शाहरुख खान का कैमियो रोल है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कहा जाने लगा कि रईस में सलमान खान का कैमियो है। ऐसा भी नहीं हुआ।

सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम है कि शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आएंगे। तकरीबन चार महीने पहले भी जब यही खबर सुनी गई थी, तो ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान ने इन खबरों का खंडन किया था।

इस सप्ताह एक बार फिर सुना जा रहा है कि ट्यूबलाइट में शाहरुख खान होंगे। हाल ही में जब शाहरुख से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ये कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि इस सवाल का जवाब फिल्म के निर्माता देंगे। सोशल मीडिया पर हर बात पर सफाई देने वाले शाहरुख और सलमान में से कोई इस खबर को लेकर कुछ नहीं कह रहा है।

Previous articleदीपिका के साथ काम करने के लिए इसलिए हामी भरी थी वेन डीजल ने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें