GuNDAGIRI

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!

दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
Web Dunia

स्वामी ओम को जिस तरह से 'बिग बॉस सीजन 10' से खदेड़ा गया है तब से उनका संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। लगातार वे बिग बॉस के निर्माता, सलमान खान और हाउसमेट्स के बारे में उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं। स्वामी की ये हरकतें कुछ काम नहीं आ रही हैं और उनका मजाक बन रहा है, लेकिन वे इससे अनजान है। दूसरों पर कीचड़ उछालते हुए वे खुद कीचड़ में सन रहे हैं, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।
इस लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान तो स्वामी ओम के निशाने पर है। हाल ही में उन्होंने सलमान के बारे में ऐसी बात की है जिस पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है और स्वामी ओम को कोसा जा सकता है। इसको लेकर हो सकता है सलमान के प्रशंसक स्वामी ओम की पिटाई कर दे।
स्वामी ओम ने कहा कि शो के प्रतियोगी रोहन मेहरा गे हैं और सलमान खान के साथ उनके शारीरिक संबंध है। अब स्वामी की ऐसी बातों पर भला कौन यकीन करेगा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें