शाहरुख़ खान की 'रईस' पर चली सेंसर की कैची! इतने कट्स से हुई पास
Bollywood Life 19 Jan. 2017 17:39
बाते दें की शाहरुख़ खान की रईस में किंग खान एक शराब तस्कर अब्दुल लतीफ़ के रोल में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी हैं जो पहली बार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
कल जब हम शाहरुख़ खान से मिले तब उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि बहुत जल्द उनकी फिल्म रईस को बहुत जल्द सर्टिफिकेट मिलने वाला हैं। इतना ही नहीं कुछ देर पहले फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी ट्वीटर से यह जानकारी दी कि सेंसर की सर्टिफिकेशन प्रोसेस खत्म हो चूका हैं।फिलहाल,हम हे इस बात की जानकारी नहीं हैं की फिल्म को कितने कट्स से पास किया गया हैं। लेकिन एक इंटरटेनमेंट पोर्टल को मिली जानकारी के अनुसार रईस को 6 कट्स और U/A सर्टिफिकेट मिला हैं।
इतना ही नहीं हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख़ खान की रईस को 6 कट्स और U/A सर्टिफिकेट मिला हैं। इतना ही नहीं फिल्म 25 जनवरी को बिना किसी विवाद के रिलीज़ भी हो रही हैं। मज़े की बात यह हैं की फिल्म काबिल को कल 3 कट्स और U/A सर्टिफिकेट मिला था। आज रईस की बरी दी और उन्हें काबिल से ज्यादा कट्स से होकर सर्टिफिकेट मिला हैं।[
बाते दें की शाहरुख़ खान की रईस में किंग खान एक शराब तस्कर अब्दुल लतीफ़ के रोल में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी हैं जो पहली बार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। राहुल ढोलकिया इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म परजानिया को डायरेक्ट किया था। शाहरुख़ खान फिल्म के बड़े ही डैशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के गानों से लाकर फिल्म के डायलॉग्स भी लोगों को काफी पसंद आये हैं। साथ ही फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अहम् रोल में हैं। नवाज़, जो फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में वो रईस के काले धंधो को बंद करवाने के पीछे रहता हैं।
उधर, दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की काबिल एक रिवेंज ड्रामा हैं जिसमे ऋतिक रोशन भटनागर के किरदार में नज़र आ रहे हैं।फिल्म में पहली बार रोनित रॉय और रोहित रॉय नेगटिव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें