गुरुवार, 11 मई 2017
Aditya mishra actor act in danjer gone
आदित्य जी इससे पहले गुंडागिरी में भी कम कर चुके है
येइ फिल्म इन्होंने 2016 में की थी
बुधवार, 29 मार्च 2017
इन 10 बेहतरीन फ़िल्मों को लेकर आ रहा है 2017
Catchnews Hindi
फाइल फोटो ऋतिक रोशन आैर यामी गौतम की फिल्म काबिल का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से हैं. इस मूवी की टक्कर शाहरुख की रर्इस से होने जा रही है. फाइल फोटो शाहरुख खान की ' रईस ' का इंतज़ार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. उनके इ...
ऋतिक रोशन आैर यामी गौतम की फिल्म काबिल का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से हैं. इस मूवी की टक्कर शाहरुख की रर्इस से होने जा रही है.
शाहरुख खान की 'रईस' का इंतज़ार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. उनके इंतजार पर मरहम लगाते हुए शाहरुख खान ने रर्इस का टीजर जारी कर दिया है.
अगले साल जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है, वो है '2.0'. इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार ने काम किया है. कहा जा रहा है इस फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये है.
दूसरे विश्वयुद्ध पर वैसे तो हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं, लेकिन बॉलीवुड में इस तरह का प्रयोग कम ही देखा गया है. 2017 में इसी पृष्ठभूमि पर आने वाली है फिल्म रंगून, जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है. इसमें सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
शाहरुख खान और इम्तियाज अली का एक साथ आना इस फिल्म की खास बात है. इम्तियाज की फिल्म में किरदारों को जिस गहरार्इ के साथ दिखाया जाता है वो शायद ही कहीं आैर देखने को मिले. इस फिल्म में अनुष्का आैर शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर दिखार्इ देगी.
ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' बनाने के बाद एक बार फिर कबीर खान और सलमान खान एक साथ आए हैं. इसमें सलमान, फॉरेस्ट गम्प में टॉम हैंक की तरह का किरदार निभा रहे हैं, जो एक चीनी लड़की के प्यार में पड़ जाता है.
यह फिल्म, 'शेफ' का देसी वर्जन है. इसे लिखा और निर्देशित किया है अक्षत वर्मा ने. उन्होंने पहले 'डेल्ही बेली' भी लिखी थी.
'बाहुबली द कन्क्लूजन' कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? आखिरकार दर्शकों को 2017 में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. जबरदस्त दृश्यों से सजी इस फिल्म को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.
अनुराग बसु की अपनी कहानी और किरदारों पर किस तरह की पकड़ होती है. अगर आप ऐसा कुछ फिर से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ये फिल्म सही मसाला है.
सुभाष के शानदार निर्देशन में अक्षय कुमार की पावरफुल परफाॅमेंस से सजी फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके पहले अरशद वारसी ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था. इस बार भी यह नए तड़के के साथ तैयार है.
रविवार, 5 फ़रवरी 2017
गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा स्टंट के दौरान हुई मौत
गुंडा गिरी फिल्म की शूटिंग में हुआ हादसा
स्टंट के दौरान हुई मौत
गोवा मे गुंडागिरी के शूट के दौरान बड़ा हादसा हो गया एक जम्प स्टंट के दौरान एक खाई में खिरकर फिल्म एक्टर डिशिमा सैनी की मौत हो गई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है और फिल्म शूट को पोस्टपोन कर दिया गया है
उस समय सोनाक्षी,संजय, अजय देवगन एक पार्टी सेलेब्रेट क्र रहे थे
संजय ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि होनी को कौन ताल सकता है
वाही कुच्च लोग इस घटना को खून का नाम दे रहे है पुलिश छान बीन में जुटी हुई है
शनिवार, 4 फ़रवरी 2017
काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
काबिल' के बाद ऋतिक करेंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
Saamna Times
Bollywood: काबिल की बेजोड़ सफलता के बाद ऋतिक रोशन अब निर्देशन कबीर खान के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं।
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' हिट हो चुकी है, बॉक्स ऑफिस की कमाई यह साफ बता रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ साथ आम दर्शकों ने और फैंस ने बेहद पसंद किया है। बहरहाल, अब ऋतिक काबिल की सफलता अपनी अगली फिल्म में भी दोहराने को तैयार हैं।
बता दें, ऋतिक रोशन की अगली फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ आने वाली है। यह फिल्म प्रोड्यूस करेंगे साजिद नाडियावाला। सूत्रों की मानें तो ऋतिक और कबीर काफी समय से एक साथ काम करना चाह रहे थे, लेकिन संभव नहीं हो पाया। लिहाजा, दोनों इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
ऋतिक- कबीर- साजिद की यह फिल्म साल 2017 में फ्लोर पर आ जाएगी। जबकि उम्मीद कर सकते हैं फिल्म 2018 में दर्शकों के सामने आ जाएगी। कोई शक नहीं कि कबीर खान और ऋतिक की जो़ड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर जाएगी। फिलहाल, कबीर अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं।
संदर्भ पढ़ें
दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
दावा... सलमान खान के इस पुरुष के साथ शारीरिक संबंध!
Web Dunia
स्वामी ओम को जिस तरह से 'बिग बॉस सीजन 10' से खदेड़ा गया है तब से उनका संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। लगातार वे बिग बॉस के निर्माता, सलमान खान और हाउसमेट्स के बारे में उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं। स्वामी की ये हरकतें कुछ काम नहीं आ रही हैं और उनका मजाक बन रहा है, लेकिन वे इससे अनजान है। दूसरों पर कीचड़ उछालते हुए वे खुद कीचड़ में सन रहे हैं, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।
इस लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान तो स्वामी ओम के निशाने पर है। हाल ही में उन्होंने सलमान के बारे में ऐसी बात की है जिस पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है और स्वामी ओम को कोसा जा सकता है। इसको लेकर हो सकता है सलमान के प्रशंसक स्वामी ओम की पिटाई कर दे।
स्वामी ओम ने कहा कि शो के प्रतियोगी रोहन मेहरा गे हैं और सलमान खान के साथ उनके शारीरिक संबंध है। अब स्वामी की ऐसी बातों पर भला कौन यकीन करेगा?
सोमवार, 30 जनवरी 2017
वरूण धवन की उड़ गई नींद, आधी रात को करते है कुछ एेसा
वरूण धवन की उड़ गई नींद, आधी रात को करते है कुछ एेसा
Dainik Savera Times
इस साल वरूण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज होने वाली है। लेकिन वरूण की तो नींद ही उड़ी हुई है। वरूण धवन ने इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर वरूण ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वरूण एक्सरसाइज़ करते दिख रहे हैं और इस पर कैप्शन लिखा है- मिडनाइट ट्रेनिंग।
इससे साफ पता चलता है कि वरूण की आंखो से पूरी तरह नींद उड़ चुकी है। जो आधी रात को वह जिम में अपना पसीना बहा रहे है। इस फिल्म में वरूण धवन के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएगी। शशांक खेेतान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।
बेटे की फिल्म ऑस्कर में, 65 साल की मां ने जिंदगी में नहीं देखी एक भी फिल्म, कहा- ये जरूर देखूंगी
बेटे की फिल्म ऑस्कर में, 65 साल की मां ने जिंदगी में नहीं देखी एक भी फिल्म, कहा- ये जरूर देखूंगी
Dainikbhaskar.com 30 Jan.2017 4:40
शहर का गणेश तलाई क्षेत्र। आम दिनचर्या के बीच एक वृद्धा गली-सड़क से गुजरती है तो हर किसी की आंख उसकी ओर उठ रही है। वह सबके लिए चाची है, लेकिन इससे जुदा भी उसकी पहचान है। बचपन में खोए उसके बेटे शेरू (सारू बियली) की जिंदगी पर बनी हॉलीवुड फिल्म ऑस्कर में नामित हुई है, लेकिन मां इससे अनजान है। लोगों के बताने पर आंखों में खुशी के आंसू लिए कहती हैं 65 साल की उम्र तक एक भी फिल्म नहीं देखी। अब बेटे की फिल्म जरूर देखूंगी।
यह बताने पर कि ऑस्कर में फिल्म नामित होना बहुत बड़ी बात है। भोलेपन से मां फातमा बी कहती हैं मुझे नहीं पता ऑस्कर क्या है। शेरू को सारू कहते हुए लोग बताते हैं बेटा आस्ट्रेलिया में बड़ा आदमी हो गया है। मेरे लिए तो वह मेरा छुटपन का शेरू ही है। उसकी दौलत से मुझे कोई लेनादेना नहीं। आस्ट्रेलिया के माता-पिता ने पाल-पोसकर उसकी जिंदगी बनाई। जन्म देने वाली मैं हूं पर मुझसे बढ़कर उस मां-बाप का दर्जा ऊंचा है।
दिल चीर के नहीं दिखा सकती खुशी
फातमा बी के चेहरे पर मुस्कान है। वे कहती हैं खुशी दिल चीर के नहीं दिखा सकती। अल्लाह बेटे को हर नेमत से नवाजे। मोहल्ले वाले भी अपने बीच के बेटे की जिंदगी पर बनी फिल्म ऑस्कर में जाने से खुश हैं। क्षेत्र के डेन्जिल एम्स (डेनू) बताते हैं हर मां चाहती है उसकी पहचान औलाद के नाम से हो। बेटे शेरू की मां के नाम से ही पहचानी जाती हैं।
चौखट पर निगाहें, जिंदगी चिड़िया का बसेरा, जाने कब उड़ जाए
फातमा बी घर की चौखट पर खड़ीं आज भी बेटे का इंतजार कर रही हैं। वह कहती हैं फिल्म को ऑस्कर में जाना ही था। वह फिल्म नहीं मेरे बेटे की जिंदगी की हकीकत है। खंडवा में पिक्चर की शूटिंग के दौरान खूब रोई थी। सोचा बेटा साथ होता। उसकी शादी करती। पोता-पोती होते, लेकिन बेटा जहां हैं वहीं खुश रहे। मेरी जिंदगी चिड़िया का बसेरा है। जाने कब उड़ जाए।
आंखों में खुशी के आंसू लिए मां फातमा कहती हैं लोग बेटे के बारे में बताते हैं तो अच्छा लगता है।
मां खुश हुई
अब 'काबिल' भारी, टूटने लगा 'रईस', 6ठे दिन 100 करोड!
अब 'काबिल' भारी, टूटने लगा 'रईस', 6ठे दिन 100 करोड!
Khaskhabar
गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई रईस और काबिल के टकराव में रईस को भारी माना जा रहा था। शुरूआती दो दिन के सफर से ऐसा महसूस भी हुआ लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया ने रईस का जोश ठंडा कर दिया है। पिछले चार दिन के कारोबार को देखते हुए अब निश्चित हो गया है कि काबिल को देखने वाले दर्शकों का प्रतिशत बढता जा रहा है। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर काबिल ने रईस के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
तीसरे दिन रईस ने जहां 13 करोड का कारोबार किया था, वहीं काबिल ने तीसरे दिन शुक्रवार को लगभग 10 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, उसका यह प्रदर्शन पहले दिन के बराबर था। 'रईस' ने चौथे दिन 15.61 करोड रुपए जुटाए है। 'रईस' की अब तक की कुल कमाई 75.44 करोड़ रुपए हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर इस शनिवार 'काबिल' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.54 करोड रुपए का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है यह तीसरे दिन से लगभग 4 करोड ज्यादा है। चार दिन में काबिल ने 50 करोड का आंकडा पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब यह फिल्म पूरी तरह से मुनाफे में जा रही है। जिस तरह से काबिल प्रतिदिन अपने कारोबार में बढोतरी कर रही है, आंकलन यही है कि 'काबिल' 'रईस' से ज्यादा कमाई कर सकती है। आज रविवार का दिन है और आज भी एक बहुत बडी रकम ये दोनों ही फिल्में बटोरने में कामयाब होने वाली हैं। वैसे ये दोनों ही फिल्में बड़े बजट की फिल्मे है और जानकार कहते है कि दोनों ही फिल्में फायदे में चल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि रईस रविवार को 100 करोड का आंकडा पार करने में सफल हो जाएगी लेकिन बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का कहना है कि पांचवें दिन रईस के लिए इस आंकडे को छूना मुश्किल नजर आ रहा है। चौथे दिन के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद करना कि वह एक साथ 10 करोड का कारोबार अतिरिक्त करने में सफल होगी, संभव नहीं है। काबिल से यह उम्मीद जरूर है कि वह 70 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब हो जाए।
रविवार, 29 जनवरी 2017
करिश्मा और अभिषेक की हो जाती शादी अगर ये महिला विलेन ना बनती..
करिश्मा और अभिषेक की हो जाती शादी अगर ये महिला विलेन ना बनती..
Live India 31Jan. 2017 17:02
LIVE INDIA: वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। लेकिन अगर हम बात करें उनकी निजी ज़िंदगी की तो उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है।
बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक के बाद फिलहाल करिश्मा सिंगल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजनेसमैन संजय कपूर से पहले करिश्मा अभिषेक बच्चन को डेट कर रही थीं। यहां तक की दोनों ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन इससे पहले कि दोनों शादी के बंधन में बंधते एक महिला दोनों के बीच विलेन बन गई।
इस महिला की वजह से करिश्मा और अभिषेक के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए। आखिर कौन थी वो महिला जिसने दो दिलों को जुड़ने से पहले ही तोड़ दिया।
करिश्मा की मां को पसंद नहीं थे अभिषेक
जब करिश्मा और अभिषेक की प्रेम कहानी के चर्चे मशहूर हुए तब करिश्मा एक कामयाब हिरोइन हुआ करती थीं। जबकि अभिषेक की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी।
बबीता को इस बात का डर था कि कहीं अभिषेक कामयाब नहीं हुए तो क्या होगा। इसी बात के डर से बबीता ने करिश्मा को अभिषेक से सगाई तोड़ने के लिए कहा। आखिरकार करिश्मा को अपनी मां के जिद के आगे झुकना ही पड़ा और उन्होंने खुद सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया।
करिश्मा थीं अभिषेक का पहला प्यार
करिश्मा से सगाई टूट जाने के बाद अभिषेक बच्चन ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। लेकिन करिश्मा अभिषेक का पहला प्यार है। करिश्मा और अभिषेक एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। लेकिन दोनों के प्यार की शुरूआत हुई अभिषेक की बहन श्वेता की शादी के बाद।हालांकि दुनिया के सामने दोनों ने कभी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया। जब दोनों के रिलेशनशिप में थे उसी दौरान अभिषेक को पहली फिल्म ‘रेफ्यूजी’ मिली और इस फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा की छोटी बहन करीना थीं।
बताया जाता है कि करीना सेट पर भी अभिषेक को जीजू कहकर बुलाया करती थी और अभिषेक से मिलने के लिए करिश्मा अक्सर फिल्म के सेट पर आया करती थीं।
दोनों के प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाने के लिए अमिताभ ने अपने 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई का ऐलान भी कर दिया और दोनों की सगाई भी हो गई।
लेकिन सगाई के बाद इन दोनों प्रेमियों के प्यार को किसी की नज़र लग गई। गौरतलब है कि करिश्मा की मां बबीता अगर दोनों के रिश्ते में विलेन न बनती तो आज करिश्मा और अभिषेक एक साथ होते।
लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था तभी तो सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने अचानक ही दिल्ली के एक कारोबारी संजय कपूर से शादी कर ली और अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर ली।
....

शनिवार, 28 जनवरी 2017
सनी लियोनी इस बड़े बॉलीवुड अभिनेता के साथ पर्दे पर मचायेंगी धमाल ,जानिए कौन हैं ये बड़ा अभिनेता
सनी लियोनी इस बड़े बॉलीवुड अभिनेता के साथ पर्दे पर मचायेंगी धमाल ,जानिए कौन हैं ये बड़ा अभिनेता
30 Jan. 2017
stingtimes.com
Followers 34958
Follow
बॉलीवुड की आकर्षक अभिनेत्री सनी लियोनी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। सनी लियोनी बॉलीवुड के बड़े अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ पर्दे पर एक बार फिर वापसी कर सकती हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सनी को एक फिल्म ऑफर की गई है जिसमें नसीरुद्दीन लीड रोल करने वाले हैं।
दरअसल नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी अपनी 'इश्किया' सीरीज के बाद एक और थ्रिलर फिल्म में साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का नाम 'कोई जाने ना' होगा। फिल्म के डायरेक्टर 'लगान' फिल्म में आमिर के साथ काम करने वाले अमीन हाजी हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने खुद ही लिखने की ठानी है। अमीन ने अपनी इस फिल्म के लिए नसीर और अरशद को लिया है, वहीं कहा जा रहा है कि लीड ऐक्ट्रेस के लिए अब सनी को मनाने की कोशिश जारी है।
नसीरुद्दीन शाह के साथ सनी की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ही फिल्म 'जैकपॉट' में नजर आ चुके हैं। लेकिन अरशद वारसी के साथ सनी पहली बार किसी फिल्म में काम करेंगी। अभी फिलहाल सनी को लैला ओ लैला के लिए काफी हिट्स मिल रहे हैं और इस आइटम सॉन्ग के लिए वह अपने फैन्स की तारीफें भी बटोर रही हैं।
पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे'
'पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे'
बीबीसी हिंदी
पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीक़ी और सजल अली को भारत सरकार ने वीज़ा दे दिया है. अदनान सिद्दीक़ी और सजल अली बोनी कपूर और श्रीदेवी की फ़िल्म 'मोम' में काम करेंगे.
बीबीसी से खास बातचीत में अदनान सिद्दीक़ी ने बताया कि वो अगले महीने भारत आएंगे.
अदनान कहते हैं, "मुझे जिस तरह से मुझे कॉल्स आ रही हैं, लोग कह रहे है कि मुबारक हो आपको वीज़ा मिल गया, मुझे तो ऐसा लग रहा है कि वीज़ा नहीं, जन्नत का टिकट मिल गया हो."
उन्होंने कहा, 'मोम' फ़िल्म से पहले भी मुझे कॉल्स आई हैं लेकिन इसमें श्रीदेवी हैं. एक ऐसी कलाकार जो सिर्फ़ भारत में ही नही, बल्कि भारत से बाहर पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
फ़िल्म में नवाज़ हैं, अक्षय खन्ना है जैसे बड़े कलाकार है".
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और माहौल की वजह से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान फ़िल्म 'रईस' के प्रमोशन से अलग रहीं, इस पर अदनान कहते हैं कि "शो बिज़ का संबंध पॉलिटिक्स से नहीं होना चाहिए, लेकिन जब दो मुल्कों के बीच ऐसे रिश्ते हों तो इसकी लपेट में बहुत-सी चीज़ें आ जाती हैं."
पाकिस्तान टीवी सीरियलों से नाम कमा चुके अदनान कहते हैं, "हम तो यही चाहते है कि हालात बेहतर हो. अच्छे और बुरे लोग दोनों तरफ हैं लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि कलाकारों और फ़िल्मों पर बैन दोनों सरकारों की तरफ़ से नहीं लगा है. अगर सरकार इसमें शामिल होती तो मुझे वीज़ा नही मिलता."
भारत में उन्हें 'ज़ी जिंदगी' चैनल के कई सीरियलों में देखा गया, वे कहते हैं, "ये फ़िल्मी बिरादरी की आपसी जंग है. अगर उन्हें लगता है कि उनके पास अच्छे कलाकार हैं तो उनके साथ काम करें, पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे हैं. लेकिन ये अच्छी शुरुआत थी कि दोनों देशों के कलाकार साथ मिलकर काम करें. ओम पुरी साहब ने पाकिस्तान में काम किया उन्हें बहुत इज़्ज़त दी."
मुंबई पहुँचने के बाद क्या अदनान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे से मिलेंगे, इस सवाल पर अदनान कहते हैं, "अगर अगर वो मुझसे मिलना चाहेंगे तो मैं ज़रूर मिलना चाहूंगा."
पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है. अदनान को उम्मीद है कि "भारत और पाकिस्तान के बीच हालात जल्द बेहतर होंगे."
शाहरुख के साथ करण-अर्जुन 2 में काम करने के लिए रितिक ने रखी यह शर्त Livehindustan 'रईस' और 'काबिल' की रिलीज के साथ ही रितिक और शाहरुख के बीच तुलना की जाने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट होगा। लेकिन शाहरुख और रितिक ने दोनों के बीच हो रही इस तुलना से इंकार किया है। रितिक ने ट्वीट किया था, 'डियर शाहरुख मुझे पूरा भरोसा है आज आप बतौर गुरु मुझे फिर से 'रईस' से प्रेरित करेंगे और मैं बतौर स्टूडेंट ये उम्मीद करता हूं कि आपको 'काबिल' से मुझ पर गर्व होगा।' वहीं शाहरुख ने रितिक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, 'काश फिल्मों की रिलीज को लेकर ओवरलैप अवॉइड होता। यामी, डैड (राकेश) और संजय गुप्ता के लिए मेरा प्यार। काबिल बहुत अच्छी होगी।' इन सबके बीच जब रितिक रौशन से यह पूछा गया कि करण-अर्जुन के सीक्वल में अगर राकेश रौशन शाहरुख के साथ आपको कास्ट करेंगे तो क्या आप उस फिल्म के लिए हां कहेंगे। इसपर रितिक ने कहा कि मैं पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ूंगा, अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई तो मैं यह फिल्म जरूर करूंगा। बता दें कि शाहरुख और रितिक दोनों 'कभी खुशी कभी गम' में काम साथ में नजर आ चुके हैं। एक इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा था कि शाहरुख के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है और हम दोनों के बीच एक अच्छा संबंध है। बता दें कि शाहरुख खान ने राकेश रौशन के साथ करण-अर्जुन और कोयला जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। राकेश ने कहा कि वह शाहरुख के पूरे परिवार के साथ बहुत क्लोज हैं। 'रईस' ने 'काबिल' को छोड़ा पीछे कमाई के मामले में शाहरुख की 'रईस' रितिक की 'काबिल' को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। 'रईस' ने दो दिनों में 46.72 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि 'काबिल' की कमाई 28 करोड़ के करीब मानी जा रही है। 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 26.30 करोड़ की कमाई की। वहीं 'काबिल' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.43 करोड़ था और दूसरे दिन 'काबिल' ने लगभग 17 करोड़ के करीब कमाई की है। बता दें कि 'रईस' 2800 स्क्रिन्स में रिलीज हुई है तो 'काबिल' 2400 स्क्रिन्स पर। संदर्भ पढ़ें
शाहरुख के साथ करण-अर्जुन 2 में काम करने के लिए रितिक ने रखी यह शर्त
Livehindustan
'रईस' और 'काबिल' की रिलीज के साथ ही रितिक और शाहरुख के बीच तुलना की जाने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट होगा। लेकिन शाहरुख और रितिक ने दोनों के बीच हो रही इस तुलना से इंकार किया है।
रितिक ने ट्वीट किया था, 'डियर शाहरुख मुझे पूरा भरोसा है आज आप बतौर गुरु मुझे फिर से 'रईस' से प्रेरित करेंगे और मैं बतौर स्टूडेंट ये उम्मीद करता हूं कि आपको 'काबिल' से मुझ पर गर्व होगा।'
वहीं शाहरुख ने रितिक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, 'काश फिल्मों की रिलीज को लेकर ओवरलैप अवॉइड होता। यामी, डैड (राकेश) और संजय गुप्ता के लिए मेरा प्यार। काबिल बहुत अच्छी होगी।'
इन सबके बीच जब रितिक रौशन से यह पूछा गया कि करण-अर्जुन के सीक्वल में अगर राकेश रौशन शाहरुख के साथ आपको कास्ट करेंगे तो क्या आप उस फिल्म के लिए हां कहेंगे। इसपर रितिक ने कहा कि मैं पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ूंगा, अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई तो मैं यह फिल्म जरूर करूंगा। बता दें कि शाहरुख और रितिक दोनों 'कभी खुशी कभी गम' में काम साथ में नजर आ चुके हैं।
एक इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा था कि शाहरुख के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है और हम दोनों के बीच एक अच्छा संबंध है। बता दें कि शाहरुख खान ने राकेश रौशन के साथ करण-अर्जुन और कोयला जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। राकेश ने कहा कि वह शाहरुख के पूरे परिवार के साथ बहुत क्लोज हैं।
'रईस' ने 'काबिल' को छोड़ा पीछे
कमाई के मामले में शाहरुख की 'रईस' रितिक की 'काबिल' को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। 'रईस' ने दो दिनों में 46.72 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि 'काबिल' की कमाई 28 करोड़ के करीब मानी जा रही है।
'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 26.30 करोड़ की कमाई की। वहीं 'काबिल' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.43 करोड़ था और दूसरे दिन 'काबिल' ने लगभग 17 करोड़ के करीब कमाई की है। बता दें कि 'रईस' 2800 स्क्रिन्स में रिलीज हुई है तो 'काबिल' 2400 स्क्रिन्स पर।
संदर्भ पढ़ें
शाहरुख ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड, जानिए Raees और Kabil के 3 दिनों की बंपर कमाई
शाहरुख ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड, जानिए Raees और Kabil के 3 दिनों की बंपर कमाई
Patrika 27 Jan. 2017 22:48
नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं। शाहरुख और ऋतिक दोनों में से बेस्ट कौन है इसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर जंग चल रही हैं। अगर शुरूआती दो दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डाले तो शाहरुख की रईस दौड़ में आगे है। हालांकि, ऋतिक रोशन की काबिल पकडऩे की कोशिश कर रही है। शाहरुख की फिल्म रईस 26 जनवरी को 26.3 करोड़ की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकार्ड सलमान खान की फिल्म जय हो के नाम था जिसने 25 करोड़ रूपए की कमाई की थी। कमाई के मामले में रईस के साथ रिलीज हुई काबिल भी तेजी से आगे बढ़ रही है और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 18.67 करोड़ रूपए की कमाई की है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही हैं।
रईस vs काबिल
रईस
पहले दिन-20.42 करोड़
दूसरे दिन-26.3 करोड़
तीसने दिन-15 करोड़
काबिल
पहले दिन-10.43 करोड़
दूसरे दिन-18.67 करोड़
तीसने दिन-10 करोड़
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित रईस गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में हैं। इसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री महीरा खान ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि काबिल और रईस दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही हैं। इस बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दोनों फिल्मों में उनके नाम एवं उनकी फिल्मों का उल्लेख होने पर कृतज्ञता जताई है और दोनों ही फिल्मों को शुभकामनाएं दी हैं। रईस के लिए उन्होंने ट्वीट किया, शाहरुख आपको शुभकामनाएं। आपकी एंग्री यंग मैन की छवि पसंद आई। काबिल के लिए अमिताभ ने ट्वीट करके कहा, काबिल निर्देशक संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी और उम्दा अदाकारी से भरपूर एक बेहतरीन फिल्म है।
बुधवार, 25 जनवरी 2017
गुंडागिरी के सेट पर जब सोनाक्षी से उनके ब्रैस्ट के बारे में पूछा गया, देखें… क्या बुलाती हैं वो ब्रैस्ट को???
OMG!!! जब सोनाक्षी से उनके ब्रैस्ट के बारे में पूछा गया, देखें… क्या बुलाती हैं वो ब्रैस्ट को???
24 Jan. 2017
गुंडागिरी सेट पर जब सिन्हा से ब्रेस्ट के बारे में पूंछा गया तो सोनाक्षी ने क्या कहा -----
आप जानते ही होंगे की पिछले कुछ समय से भारत में कैंसर के नाम से जाने जाना वाला वह खतरनाक रोग जिसे शारीर में उत्त्पन हो जाने पर लोग सीधे यही सोचते हैं की,’मौत’। आपको बता दें कि यह बीमारी भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, खासतौर पर महिलाओं में ज्यादा पाया जा रहा है। और इस बीमारी के बारे में सभी लोगों को अवगत करवाया जाए।
अब इसी बीमारी पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके साथ कई स्टार्स के साथ एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो बनाया है। और उस वीडियो में सभी से पूछा गया है कि आप BOOब्स को किस नाम से बुलाते हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि वह ब्रैस्ट को नॉकर्स (knockers) नाम से बुलाती हैं। सोनाक्षी का कहना है कि आप भले ही ब्रैस्ट को किसी भी नाम से बुलाइए, मगर उसका पूरा ध्यान रखिए।
वैसे सोनाक्षी सिन्हा अपने मजाकिया अंदाज के लिए पूरा बॉलीवुड में मशहूर है। सोनाक्षी के कॉमिक के सभी दीवाने हैं। सोनाक्षी बिंदास रहती हैं और कोई भी मसला हो वो अपनी राय बेबाकी रखती हैं।
हालांकि सोनाक्षी के अलावा और भी कई स्टार्स इस वीडियो में BOOब्स के बारे में अपनी अपनी राय रखी है। सब लोग BOOब्स का अपना-अपना सीक्रेट नाम रखा है।
साउथ की एक और हीरोइन बॉलीवुड में
साउथ की एक और हीरोइन बॉलीवुड में
Subah Savere 26 Jan. 2017 12:48
मुंबई। साउथ की हीरोइनें अक्सर बॉलीवुड में तकदीर आजमाने आती हैं। इसी सिलसिले में एक और हीरोइन बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है, जिसने साउथ से लेकर बंगाली फिल्मों तक में काम किया है।
खबर मिली है कि विक्रम भट्ट के शो स्पॉटलाइट में साउथ की हीरोइन त्रिधा चौधरी को कास्ट किया है। वह स्टार प्लस के शो दहलीज में भी काम कर चुकी हैं। त्रिधा ने तेलुगू, तमिल के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। चर्चा है कि इस शो के बाद विक्रम भट्ट उनको लेकर एक हॉरर फिल्म भी बनाएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल होगी।
मंगलवार, 24 जनवरी 2017
सनी ने ऐसा क्या देखा ट्रेन के बाहर जो उनके मुंह से निकला 'OMG'
सनी ने ऐसा क्या देखा ट्रेन के बाहर जो उनके मुंह से निकला 'OMG'
India Voice 24 Jan. 2017 12:38
नई दिल्ली: सोमवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरूख खान ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक का सफर ट्रेन से शुरु किया था। इस दौरान शाहरूख के साथ उनकी इस मूवी की पूरी टीम साथ थी जिसमें कि सनी लियोनी भी थीं। आपको बता दें कि फिल्म 'रईस' में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग है।
शाहरूख खान का सफर मुंबई से शुरु हुआ, लेकिन जब ये ट्रेन वड़ोदरा पहुंची तो वहां पर फैंस की भीड़ को देख न केवल शाहरूख खान हैरान रह गए बल्कि खुद सनी भी ये नजारा देख हैरान रह गईं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है लियोनी अपने और शाहरुख के क्रेजी फैन्स को देख कैसे चौंक गईं। वड़ोदरा रेलने स्टेशन पर भारी भीड़ को देख सनी लियोनी ने 'डर' के मारे खिड़की का पर्दा ही गिरा दिया।
आपको बता दें कि शाहरूख खान दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां पर उनके फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की कार एक्सीडेंट में हुई मौत
यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की कार एक्सीडेंट में हुई मौत
22 Jan. 2017
Filmymantra.com
Followers 22454
Following
कई सालों से स्टार प्लस सबसे ज्यादा देखा जाने वाले शो की लिस्ट में आने वाले सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सीरियल के दर्शकों के लिए बहुत ही बुरी खबर हैं। आपको बताना चाहूँगा की सीरियल के मुख्य किरदार यानी अक्षरा की मौत होने वाली हैं। इस शो की नींव 2009 में रखी गई थी और तबसे लेकर आज तक इस शो में अक्षरा ने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों आकर्षित किया हैं। अक्षरा ने अपनी एक्टिंग से हर उस दर्शक का दिल जीता है जो इस सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ को देखते हैं।
बहुत से लोगों की माने तो यह सीरियल तब तक है जब तक इस सीरियल में अक्षरा हैं। अगर अक्षरा को इस शो से निकाल दिया जाता है तो यकीन मानो यह सीरियल अपने अंत के करीब होगा। आइये जानते है आखिर अक्षरा की मौत की जरूरत क्या थी।
सीरियल निर्माता से झगड़ा, अक्षरा की मौत की वजह है
आने वाले कुछ एपिसोड में अक्षरा की मौत दिखाई जायेगी। ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैन्स के लिए यह बुरी खबर जरुर है। पर अक्षरा को किसी भी तरह से शो निर्माता बाहर करना चाहते थे। इसलिए इस सीरियल में अब अक्षरा की मौत दिखाई जायेगी।
कार एक्सीडेंट में होगी मौत
इस सीरियल में एक कार एक्सीडेंट दिखाया जाएगा और उसी एक्सीडेंट में अक्षरा की मौत हो जायेगी। रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा और सीरियल निर्माता के बीच काफी दिनों से झगड़े चल रहे थे।
सीरियल निर्माता और राइटर ने मिलकर मारा है अक्षरा को
एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा और सीरियल के निर्माता के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसी के चलते निर्माता अक्षरा को सीरियल से बाहर करना चाहते थे। और यह काम सीरियल राइटर ने बखुफी कर दिया है, क्योंकि सीरियल में एक एक्सीडेंट सीन ऐड कर दिया है जिसमे अक्षरा की मौत हो जायेगी।
अक्षरा ने कहा की ऐसा नहीं है
अक्षरा से जब इस बारे में पूछा गया तो कहा की ऐसा नहीं है में अपनी मर्जी से यह सीरियल छोड़ना चाहती हूँ। क्योंकि इस शो में न्यू जनरेशन की ज्यादा जरूरत है।
सीरियल में बिताया गया मेरा वक्त वाकई में बहुत अच्छा था
अक्षरा ने बताया की इस सीरियल में मैंने जितना भी वक्त बिताया है बहुत अच्छा लगा है।
में अब आगे बढना चाहती हूँ
अक्षरा ने एक और बात कही की में एक सीरियल तक सिमित नहीं रहना चाहती में अपनी मंजिल खुद बनाने की कोशिश करती हूँ।
करन मेहरा को भी शो से बाहर कर दिया गया है
लोगों के अनुसार करण मेहरा बिग बॉस 10 में शामिल हो गये है। इसी वजह से सीरियल निर्माता ने उन्हें भी सीरियल से बाहर कर दिया है। खबर के अनुसार जल्द ही अक्षरा को इस सीरियल में मार दिया जाएगा। एक बात तो तय है अगर इस सीरियल में अक्षरा नहीं रही तो सीरियल की टी आर पि पर बुरा असर पड़ेगा।
757 Dislike