शनिवार, 28 जनवरी 2017

पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे'

'पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे'
बीबीसी हिंदी
पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीक़ी और सजल अली को भारत सरकार ने वीज़ा दे दिया है. अदनान सिद्दीक़ी और सजल अली बोनी कपूर और श्रीदेवी की फ़िल्म 'मोम' में काम करेंगे.
बीबीसी से खास बातचीत में अदनान सिद्दीक़ी ने बताया कि वो अगले महीने भारत आएंगे.
अदनान कहते हैं, "मुझे जिस तरह से मुझे कॉल्स आ रही हैं, लोग कह रहे है कि मुबारक हो आपको वीज़ा मिल गया, मुझे तो ऐसा लग रहा है कि वीज़ा नहीं, जन्नत का टिकट मिल गया हो."
उन्होंने कहा, 'मोम' फ़िल्म से पहले भी मुझे कॉल्स आई हैं लेकिन इसमें श्रीदेवी हैं. एक ऐसी कलाकार जो सिर्फ़ भारत में ही नही, बल्कि भारत से बाहर पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
फ़िल्म में नवाज़ हैं, अक्षय खन्ना है जैसे बड़े कलाकार है".
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और माहौल की वजह से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान फ़िल्म 'रईस' के प्रमोशन से अलग रहीं, इस पर अदनान कहते हैं कि "शो बिज़ का संबंध पॉलिटिक्स से नहीं होना चाहिए, लेकिन जब दो मुल्कों के बीच ऐसे रिश्ते हों तो इसकी लपेट में बहुत-सी चीज़ें आ जाती हैं."
पाकिस्तान टीवी सीरियलों से नाम कमा चुके अदनान कहते हैं, "हम तो यही चाहते है कि हालात बेहतर हो. अच्छे और बुरे लोग दोनों तरफ हैं लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि कलाकारों और फ़िल्मों पर बैन दोनों सरकारों की तरफ़ से नहीं लगा है. अगर सरकार इसमें शामिल होती तो मुझे वीज़ा नही मिलता."

भारत में उन्हें 'ज़ी जिंदगी' चैनल के कई सीरियलों में देखा गया, वे कहते हैं, "ये फ़िल्मी बिरादरी की आपसी जंग है. अगर उन्हें लगता है कि उनके पास अच्छे कलाकार हैं तो उनके साथ काम करें, पाकिस्तानी एक्टर भारत में काम करने के लिए मरे नहीं जा रहे हैं. लेकिन ये अच्छी शुरुआत थी कि दोनों देशों के कलाकार साथ मिलकर काम करें. ओम पुरी साहब ने पाकिस्तान में काम किया उन्हें बहुत इज़्ज़त दी."
मुंबई पहुँचने के बाद क्या अदनान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे से मिलेंगे, इस सवाल पर अदनान कहते हैं, "अगर अगर वो मुझसे मिलना चाहेंगे तो मैं ज़रूर मिलना चाहूंगा."
पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है. अदनान को उम्मीद है कि "भारत और पाकिस्तान के बीच हालात जल्द बेहतर होंगे."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें