ट्यूबलाईट' सलमान खान को या तो 'ऑस्कर' दिलाएगी या फिर 'बर्बाद' कर देगी
Bollywood Life
सलमान वयस्क होने के बावजूद फिल्म में बच्चों जैसी हरकतें करते नज़र आएँगे। यह सलमान के फैन्स पर निर्भर करता है वो सलमान को स्वीकार करते हैं या नहीं।
सलमान खान ‘सुल्तान’ की कामयाबी के बाद अब इसी तरह के अलग किरदार निभाना चाहते हैं। ‘सुल्तान’ में सलमान खान ने अपनी इमेज से हटकर पहलवान का किरदार निभाया। सलमान के इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। अपने फैन्स की दीवानगी को देखते हुए अब सलमान अब ट्यूबलाईट का रिस्क लेने जा रहे हैं।
सलमान खान के लिए ट्यूब लाईट इसलिए रिस्क है क्योंकि, सलमान ट्यूबलाईट में ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो उन्हें या तो ऑस्कर दिला सकता है या फिर उनका आगे का करियर बरबाद कर सकता है। ट्यूबलाईट का कॉन्सेप्ट बेहद अलग भी है और हटके भी। सलमान की ट्यूबलाईट का कॉन्सेप्ट लीक हो गया है और उसके मुताबिक़ सलमान सुल्तान के बाद अब अपने करियर का सबसे बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक़ ट्यूबलाईट की कहानी 60 के दशक की है। इंडिया और चाइना के रिश्तों पर आधारित फिल्म में क्रॉस-बार्डर लव की कहानी दिखाई जानेवाली है। इस फिल्म में सलमान खान सबसे बड़ा रिस्क लेते हुए एक वयस्क की भूमिका निभा रहे हैं। जो मंदबुद्धि है और उसकी याददाश्त भी आती जाती रहती है। यही वजह है की फिल्म का नाम भी ट्यूबलाईट रखा गया है।
ट्यूबलाईट नाम सलमान के किरदार से प्रेरित बताया जा रहा है। सलमान वयस्क होने के बावजूद फिल्म में बच्चों जैसी हरकतें करते नज़र आएँगे।साथ वो चीजों को उठाने में सक्षम भी नहीं हैं। इस फिल्म में सलमान चीन की स्टार अक्ट्रेस्स झु झु के साथ रोमांस करते नज़र आएँगे।
अगर ट्यूब लाईट कामयाब होती है तो वाकई सलमान खान अदाकारी के एक नए शिखर पर होंगे। बता दें की सलमान के तट्यूबलाईट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िलहाल लद्दाख और मनाली में फिल्म की शूटिंग हो रही है। ताज़ा खबरों के मुताबिक मोहम्मद ज़ीशान ट्यूबलाईट में विलन का किरदार निभा रहे हैं। ज़ीशान के अलावा सोहेल खान और ओम पूरी भी ट्यूबलाईट में अहम किरदार में नज़र आएँगे। हालाँकि ओम पूरी ट्यूबलाईट अधूरी छोड़ कर बीच में ही परलोक सिधार गए हैं । अगले साल ईद पर रिलीज़ की जाएगी। एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान ट्यूबलाईट को निर्देशित कर रहे हैं।
अजय देवगन समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने ब्रेक किया ऑनस्क्रीन किसिंग रुल, पर एक एक्टर ऐसा है जिसने आज तक नहीं किया ऑनस्क्रीन किस
संदर्भ पढ़ें
299Dislike
AD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें