शाहरुख ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड, जानिए Raees और Kabil के 3 दिनों की बंपर कमाई
Patrika 27 Jan. 2017 22:48
नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं। शाहरुख और ऋतिक दोनों में से बेस्ट कौन है इसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर जंग चल रही हैं। अगर शुरूआती दो दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डाले तो शाहरुख की रईस दौड़ में आगे है। हालांकि, ऋतिक रोशन की काबिल पकडऩे की कोशिश कर रही है। शाहरुख की फिल्म रईस 26 जनवरी को 26.3 करोड़ की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकार्ड सलमान खान की फिल्म जय हो के नाम था जिसने 25 करोड़ रूपए की कमाई की थी। कमाई के मामले में रईस के साथ रिलीज हुई काबिल भी तेजी से आगे बढ़ रही है और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 18.67 करोड़ रूपए की कमाई की है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही हैं।
रईस vs काबिल
रईस
पहले दिन-20.42 करोड़
दूसरे दिन-26.3 करोड़
तीसने दिन-15 करोड़
काबिल
पहले दिन-10.43 करोड़
दूसरे दिन-18.67 करोड़
तीसने दिन-10 करोड़
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित रईस गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में हैं। इसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री महीरा खान ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि काबिल और रईस दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही हैं। इस बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दोनों फिल्मों में उनके नाम एवं उनकी फिल्मों का उल्लेख होने पर कृतज्ञता जताई है और दोनों ही फिल्मों को शुभकामनाएं दी हैं। रईस के लिए उन्होंने ट्वीट किया, शाहरुख आपको शुभकामनाएं। आपकी एंग्री यंग मैन की छवि पसंद आई। काबिल के लिए अमिताभ ने ट्वीट करके कहा, काबिल निर्देशक संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी और उम्दा अदाकारी से भरपूर एक बेहतरीन फिल्म है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें