बुधवार, 25 जनवरी 2017

साउथ की एक और हीरोइन बॉलीवुड में

साउथ की एक और हीरोइन बॉलीवुड में
Subah Savere 26 Jan. 2017 12:48

मुंबई। साउथ की हीरोइनें अक्सर बॉलीवुड में तकदीर आजमाने आती हैं। इसी सिलसिले में एक और हीरोइन बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है, जिसने साउथ से लेकर बंगाली फिल्मों तक में काम किया है।
खबर मिली है कि विक्रम भट्ट के शो स्पॉटलाइट में साउथ की हीरोइन त्रिधा चौधरी को कास्ट किया है। वह स्टार प्लस के शो दहलीज में भी काम कर चुकी हैं। त्रिधा ने तेलुगू, तमिल के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। चर्चा है कि इस शो के बाद विक्रम भट्ट उनको लेकर एक हॉरर फिल्म भी बनाएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें