रविवार, 22 जनवरी 2017

दंगल के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई थी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में मिला लीड रोल

दंगल के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई थी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में मिला लीड रोल
Dainikbhaskar.com 22Jan.2017 6:58

नई दिल्ली।कान में सम्मान पा चुकी ‘मसान’ में शालू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में जगह बना ली है। श्वेता आईएएस पीके त्रिपाठी की बेटी हैं। उनके पिता दिल्ली के चीफ कमिश्नर रह चुके हैं।आमिर की फिल्म दंगल से रिजेक्ट हुई थी ये एक्ट्रेस...
(चर्चा में क्योें : नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ श्वेता त्रिपाठी की फिल्म हरामखोर 13 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको श्वेता के बारे में बता रहा है।)

- एक interview के दौरानश्वेता ने बताया था की मैंने भी आईएएस बनने का सपना देखा था। लेकिन धीरे-धीरे इंट्रेस्ट एक्टिंग में होने लगा।

- पापा अकसर बोलते रहते कि बस तू एक बार यूपीएससी का एग्जाम तो दे दो।

- दुख होता था कि मैं उनकी यह बात नहीं मान पाई। लेकिन इस बात का यकीन दिलाती हूं कि उनके सिद्धांत को कभी नहीं भूलूंगी।

आमिर की फिल्म दंगल के लिए दिया था ऑडिशन

- एकinterview श्वेता त्रिपाठी ने आमिर खान की फिल्म दंगल की एक्ट्रेस सना शेख की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

- उन्होंने बताया की मैने भी दंगल में गीता फोगट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। पर पता नहीं क्यों मेरासिलेक्शन नहीं हुआ।

- बाद में इस रोल के लिए सना शेख चुना गया। उन्होंने यह भी बताया की दंगल एक अच्छी फिल्म हैं।

कई फेमस ऐड भी कर चुकी हैंश्वेता

- श्वेता दिल्ली से हैं और बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी। 20-22 साल की उम्र में उन्हें यूथ टीवी शो में काम करने का मौका मिला।

- कई फेमस ऐड भी किए लेकिन पहचान नीरज घेवान की फिल्म ‘मसान’ से मिल पाई है।

- वे अपनी इस सक्सेस से बेहद खुश है। बता दें कि श्वेता को यह फिल्म आठ साल स्ट्रगल करने के बाद मिली थी।

कान फिल्म फेस्टिवल हुई थी जबरदस्त तारीफ
- श्वेतात्रिपाठीकहती हैं- ‘मसान का नाम लेते ही चेहरे पर अपने आप मुस्कुराहट आ जाती है।

- उनकी फिल्म‘मसान’ को और उनकेकिरदार को कानफिल्म फेस्टिवल में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

- लोगों ने हमें काफी सराहा, फिल्म देखने के बाद ऑडियंस खड़े होकर तालियां बजा रही थी।

- तब लगा कि जो लोग हमारी भाषा भी नहीं समझते वे हमारे लिए इतना खुश हैं इसका मतलब हमने अपना काम एक कलाकार के तौर पर सही तरीके से कर दिया।

               
READ SOURCE
43Dislike
Advertisement

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें