मंगलवार, 24 जनवरी 2017

फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट पर कौन है यह बच्चा, जिसे गले से लगा कर रो पड़े सलमान ख़ान

फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट पर कौन है यह बच्चा, जिसे गले से लगा कर रो पड़े सलमान ख़ान
Jagran 24 Jan 2017, 10:16
सोमवार को सलमान ख़ान के ड्राइवर अशोक के बेटे की शादी थी, सलमान शादी में मेटिन के साथ ही पहुंचे। है न कमाल!

मुंबई। सलमान ख़ान को बच्चों से खासा लगाव है और बच्चे भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी तो याद ही होगी आपको। अब मुन्नी के बाद सलमान ले कर आये हैं मेटिन को।
आपको याद होगा 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने सबका दिल जीत लिया था। वही मुन्नी जिस पर उस पूरी फ़िल्म की कहानी बेस्ड थी। जिस मुन्नी को तमाम खतरों से खेलते हुए बजरंगी भाईजान उसके घर पाकिस्तान छोड़ कर आता है। अब सलमान ख़ान ने एक और बड़ा ही प्यारा से बच्चे की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर के साथ वो लिखते हैं- इंट्रोड्यूसिंग मेटिन रे तांगु। पहले ट्वीट देखते हैं फिर जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये क्यूट सा बच्चा..
इसे भी पढ़ें:
Introducing Matin Rey Tangu

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan)

दरअसल, यह बच्चा सलमान ख़ान का को-स्टार है, जो उनके साथ फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' में नज़र आने वाला है। दूसरी तस्वीर भी सलमान ने मेटिन के साथ शेयर की है, जिसमें दोनों काफी इमोशनल नज़र आ रहे हैं। सलमान इस तस्वीर में बेहद भावुक लग रहे हैं। आप देख सकते हैं बच्चे को गले से लगाये वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। ज़ाहिर है यह फ़िल्म का ही हिस्सा है, तस्वीरों से तो यही लग रहा है कि यह एक संवेदनशील फ़िल्म होगी।
Backed by Matin Rey Tangu

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan)

एक और बात, कल यानी सोमवार को सलमान ख़ान के ड्राइवर अशोक के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन थी, सलमान वहां भी मेटिन के साथ ही पहुंचे। है न कमाल!
इसे भी पढ़ें:

सलमान जब सोमवार देर शाम जैकी चेन से मिलने जा रहे थे तब भी मेटिन उनके साथ ही था।

गौरतलब है कि सलमान इनदिनों अपनी फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं और कबीर ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म में एक चीनी एक्ट्रेस भी उनके साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें