मंगलवार, 17 जनवरी 2017

शादी के 10 साल बाद अभिषेक ने खोला राज, सबने कहा- तो ये थी बात

शादी के 10 साल बाद अभिषेक ने खोला राज, सबने कहा- तो ये थी बात
The Hook News
Thehook desk : बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में शुमार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को इस साल अप्रैल में 10 साल हो जाएंगे। हाल ही में अभिषेक ने एक ऐसा राज बताया है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।

न्यूयॉर्क की कड़ाके की ठंड में बालकनी में खड़े हो कर ऐश्वर्या राय ने उनसें जो शब्द कहा था आज उसे याद कर कहने से अभिषेक अपने को रोक नहीं पाए। एक दशक से अभिषेक की हमदम बनीं ऐश्वर्या ने जनवरी 2007 में उन्हें हामी भरी थी।

ठंड में बालकनी में खड़े हो कर अभिषेक ने ऐश से पूछा था - ' मुझसे शादी करोगी ' ऐश ने जवाब दिया - हां। अभिषेक ने 13 जनवरी की रात ट्विटर के जरिए बताया कि '10 साल पहले न्यूयॉर्क की एक ठंडी बालकनी में उसने हां कहा था'।

बता दें मणि रतनम की फिल्म 'गुरू' के प्रीमियर के बाद टोरंटो में अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी।
संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें