मंगलवार, 17 जनवरी 2017

सलमान ने कहा कंगना को 'नो'

सलमान ने कहा कंगना को 'नो'
Fiilmi duniya17 Jan. 2017 12:03

मुंबई।
बिग बॉस का मंच बॉलीवुड की बड़े सितारों वाली फिल्मों के प्रमोशन का जरिया बन जाता है। इसी सिलसिले में विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म रंगून की टीम को भी बिग बॉस के सेट पर पंहुचना था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंगना के साथ प्रमोशन का हिस्सा बनने से सलमान खान ने मना कर दिया, जबकि सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के लिए वहां तक जाने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में शाहिद कपूर अकेले ही प्रमोशन की कमान संभालेंगे।
सूत्रों के हवाले से कंगना की बयानबाजी को देखते हुए सलमान ने उनसे दूरी बनाए रखी है और उनके साथ प्रमोशन से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि विशाल ने इस सिलसिले में सलमान से बात की है और उनको समझाने की कोशिश की है। सलमान मानें या नहीं, इसका जवाब बिग बॉस के घर में तब मिलेगा, जब रंगून की टीम वहां होगी।
संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें