इन तीन फिल्मों से पीछे है 'दंगल', 800 करोड़ कमाने पर बन जाएगा रिकॉर्ड
अमर उजाला 07 Jan 2017 08:51
आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 14वें दिन फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 611.24 करोड़ पहुंच गया है। वहीं डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 445.17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि दंगल ने 13वें दिन 304 करोड़ रुपए कमाकर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ‘सुल्तान’ ने 300.45 करोड़ का ऑल टाइम बिजनेस किया था। वहीं 'बजरंगी भाईजान' का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 427.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 629.70 करोड़ था।
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 'दंगल' रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ तीन फिल्मों से पीछे है। इनमें 'पीके', 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' शामिल है। बजरंगी भाईजान की कमाई 629 करोड़, बाहुबली की 650 करोड़ और पीके की 792 करोड़ रुपए थी। उम्मीद की जा रही है कि आज दंगल बजरंगी भाईजान को पछाड़ देगी।
इन तीन फिल्मों से पीछे है 'दंगल', 800 करोड़ कमाने पर बन जाएगा रिकॉर्ड
बता दें कि दंगल ने 13वें दिन 304 करोड़ रुपए कमाकर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ‘सुल्तान’ ने 300.45 करोड़ का ऑल टाइम बिजनेस किया था। वहीं 'बजरंगी भाईजान' का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 427.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 629.70 करोड़ था।
आमिर खान की 'दंगल' सलमान की 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ने से बस कुछ कदम दूर है। बता दें कि ‘दंगल’ ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये आमिर खान की पांचवीं फिल्म बन गई है। इससे पहले 2014 में ‘पीके’, 2013 में ‘धूम 2’, 2009 में ‘3 इडियट्स’ और 2008 में ‘गजनी’ इस क्बल में शामिल हो चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें