सनी ने ऐसा क्या देखा ट्रेन के बाहर जो उनके मुंह से निकला 'OMG'
India Voice 24 Jan. 2017 12:38
नई दिल्ली: सोमवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरूख खान ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक का सफर ट्रेन से शुरु किया था। इस दौरान शाहरूख के साथ उनकी इस मूवी की पूरी टीम साथ थी जिसमें कि सनी लियोनी भी थीं। आपको बता दें कि फिल्म 'रईस' में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग है।
शाहरूख खान का सफर मुंबई से शुरु हुआ, लेकिन जब ये ट्रेन वड़ोदरा पहुंची तो वहां पर फैंस की भीड़ को देख न केवल शाहरूख खान हैरान रह गए बल्कि खुद सनी भी ये नजारा देख हैरान रह गईं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है लियोनी अपने और शाहरुख के क्रेजी फैन्स को देख कैसे चौंक गईं। वड़ोदरा रेलने स्टेशन पर भारी भीड़ को देख सनी लियोनी ने 'डर' के मारे खिड़की का पर्दा ही गिरा दिया।
आपको बता दें कि शाहरूख खान दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां पर उनके फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें