सलमान और विराट कोहली ने कर दिया यह कमाल, जनकार आप भी खुश हो जाओगे
19 Jan. 2017
Filmymantra.com
Follow
क्या है फोबर्स और कैसे बनाती है यह लिस्ट – फोबर्स उन लोगों की लिस्ट बनाती है जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है। पिछले साल इस सूचि में पहले स्थान पर शाहरुख खान रहे थे पर इस बार शाहरुख खान को विराट कोहली और सलमान खान ने मात दे दी हैं। फोबर्स कमाई और चर्चा के अनुसार एक लिस्ट तैयार करती हैं। हाल ही में फोबर्स ने एक लिस्ट जारी की है उसमे इंडिया के टॉप 100 सेलेब्रिटी को शामिल किया है।
रैंकिंग के अनुसार बनाया जाता है ग्राफ – फोबर्स ने 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितम्बर 2016 तक की अवधि को ध्यान में रखते हुए एक नई सूचि जारी की है। इस सूचि के अनुसार सलमान खान दुसरे नंबर पर होने के बावजूद भी विराट कोहली से आगे हैं क्योकि सलमान खान की कमाई विराट कोहली से ज्यादा हैं।
शाहरख ने तीसरे स्थान पर जगह बना ली – हालांकि पिछले साल की सूचि में शाहरुख एक नंबर पर थे पर इस साल शाहरुख की इस जगह पर विराट कोहली ने कब्जा कर लिया है। वहीँ सलमान खान ने भी अपनी जगह दुसरे स्थान पर बना ली है।
सलमान की इस साल की कमाई – कमाई के मामले में सलमान खान विराट कोहली से आगे हैं। उनकी इस साल की कमाई है 270.33 करोड़ रूपए और इसी आंकड़े के साथ सलमान खान विराट कोहली से आगे हैं। वहीँ शाहरुख खान की इस साल की कमाई है 221.75 करोड़, पर विराट कोहली की कमाई सिर्फ 134.44 करोड़ रूपए हैं।
कोहली के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा – वैसे विराट कोहली के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। इस साल में उन्हें बहुत कुछ मिला है और क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी पहचान मिली है जो आज तक किसी को नहीं मिली है।
56
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें