शनिवार, 28 जनवरी 2017

शाहरुख के साथ करण-अर्जुन 2 में काम करने के लिए रितिक ने रखी यह शर्त Livehindustan 'रईस' और 'काबिल' की रिलीज के साथ ही रितिक और शाहरुख के बीच तुलना की जाने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट होगा। लेकिन शाहरुख और रितिक ने दोनों के बीच हो रही इस तुलना से इंकार किया है।  रितिक ने ट्वीट किया था, 'डियर शाहरुख मुझे पूरा भरोसा है आज आप बतौर गुरु मुझे फिर से 'रईस' से प्रेरित करेंगे और मैं बतौर स्टूडेंट ये उम्मीद करता हूं कि आपको 'काबिल' से मुझ पर गर्व होगा।'  वहीं शाहरुख ने रितिक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, 'काश फिल्मों की रिलीज को लेकर ओवरलैप अवॉइड होता। यामी, डैड (राकेश) और संजय गुप्ता के लिए मेरा प्यार। काबिल बहुत अच्छी होगी।' इन सबके बीच जब रितिक रौशन से यह पूछा गया कि करण-अर्जुन के सीक्वल में अगर राकेश रौशन शाहरुख के साथ आपको कास्ट करेंगे तो क्या आप उस फिल्म के लिए हां कहेंगे। इसपर रितिक ने कहा कि मैं पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ूंगा, अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई तो मैं यह फिल्म जरूर करूंगा। बता दें कि शाहरुख और रितिक दोनों 'कभी खुशी कभी गम' में काम साथ में नजर आ चुके हैं।  एक इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा था कि शाहरुख के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है और हम दोनों के बीच एक अच्छा संबंध है। बता दें कि शाहरुख खान ने राकेश रौशन के साथ करण-अर्जुन और कोयला जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। राकेश ने कहा कि वह शाहरुख के पूरे परिवार के साथ बहुत क्लोज हैं।  'रईस' ने 'काबिल' को छोड़ा पीछे कमाई के मामले में शाहरुख की 'रईस' रितिक की 'काबिल' को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। 'रईस' ने दो दिनों में 46.72 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि 'काबिल' की कमाई 28 करोड़ के करीब मानी जा रही है। 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 26.30 करोड़ की कमाई की। वहीं 'काबिल' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.43 करोड़ था और दूसरे दिन 'काबिल' ने लगभग 17 करोड़ के करीब कमाई की है। बता दें कि 'रईस' 2800 स्क्रिन्स में रिलीज हुई है तो 'काबिल' 2400 स्क्रिन्स पर।  संदर्भ पढ़ें

शाहरुख के साथ करण-अर्जुन 2 में काम करने के लिए रितिक ने रखी यह शर्त
Livehindustan

'रईस' और 'काबिल' की रिलीज के साथ ही रितिक और शाहरुख के बीच तुलना की जाने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट होगा। लेकिन शाहरुख और रितिक ने दोनों के बीच हो रही इस तुलना से इंकार किया है। 
रितिक ने ट्वीट किया था, 'डियर शाहरुख मुझे पूरा भरोसा है आज आप बतौर गुरु मुझे फिर से 'रईस' से प्रेरित करेंगे और मैं बतौर स्टूडेंट ये उम्मीद करता हूं कि आपको 'काबिल' से मुझ पर गर्व होगा।' 
वहीं शाहरुख ने रितिक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, 'काश फिल्मों की रिलीज को लेकर ओवरलैप अवॉइड होता। यामी, डैड (राकेश) और संजय गुप्ता के लिए मेरा प्यार। काबिल बहुत अच्छी होगी।'
इन सबके बीच जब रितिक रौशन से यह पूछा गया कि करण-अर्जुन के सीक्वल में अगर राकेश रौशन शाहरुख के साथ आपको कास्ट करेंगे तो क्या आप उस फिल्म के लिए हां कहेंगे। इसपर रितिक ने कहा कि मैं पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ूंगा, अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई तो मैं यह फिल्म जरूर करूंगा। बता दें कि शाहरुख और रितिक दोनों 'कभी खुशी कभी गम' में काम साथ में नजर आ चुके हैं। 
एक इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा था कि शाहरुख के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है और हम दोनों के बीच एक अच्छा संबंध है। बता दें कि शाहरुख खान ने राकेश रौशन के साथ करण-अर्जुन और कोयला जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। राकेश ने कहा कि वह शाहरुख के पूरे परिवार के साथ बहुत क्लोज हैं। 

'रईस' ने 'काबिल' को छोड़ा पीछे

कमाई के मामले में शाहरुख की 'रईस' रितिक की 'काबिल' को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। 'रईस' ने दो दिनों में 46.72 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि 'काबिल' की कमाई 28 करोड़ के करीब मानी जा रही है।
'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 26.30 करोड़ की कमाई की। वहीं 'काबिल' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.43 करोड़ था और दूसरे दिन 'काबिल' ने लगभग 17 करोड़ के करीब कमाई की है। बता दें कि 'रईस' 2800 स्क्रिन्स में रिलीज हुई है तो 'काबिल' 2400 स्क्रिन्स पर। 
संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें