मंगलवार, 24 जनवरी 2017

यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की कार एक्सीडेंट में हुई मौत
22 Jan. 2017

Filmymantra.com
Followers 22454
Following
कई सालों से स्टार प्लस सबसे ज्यादा देखा जाने वाले शो की लिस्ट में आने वाले सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सीरियल के दर्शकों के लिए बहुत ही बुरी खबर हैं। आपको बताना चाहूँगा की सीरियल के मुख्य किरदार यानी अक्षरा की मौत होने वाली हैं। इस शो की नींव 2009 में रखी गई थी और तबसे लेकर आज तक इस शो में अक्षरा ने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों आकर्षित किया हैं। अक्षरा ने अपनी एक्टिंग से हर उस दर्शक का दिल जीता है जो इस सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ को देखते हैं।

बहुत से लोगों की माने तो यह सीरियल  तब तक है जब तक इस सीरियल में अक्षरा हैं। अगर अक्षरा को इस शो से निकाल दिया जाता है तो यकीन मानो यह सीरियल अपने अंत के करीब होगा। आइये जानते है आखिर अक्षरा की मौत की जरूरत क्या थी।

सीरियल निर्माता से झगड़ा, अक्षरा की मौत की वजह है

आने वाले कुछ एपिसोड में अक्षरा की मौत दिखाई जायेगी। ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैन्स के लिए यह बुरी खबर जरुर है। पर अक्षरा को किसी भी तरह से शो निर्माता बाहर करना चाहते थे। इसलिए इस सीरियल में अब अक्षरा की मौत दिखाई जायेगी।

कार एक्सीडेंट में होगी मौत 

इस सीरियल में एक कार एक्सीडेंट दिखाया जाएगा और उसी एक्सीडेंट में अक्षरा की मौत हो जायेगी। रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा और सीरियल निर्माता के बीच काफी दिनों से झगड़े चल रहे थे।

सीरियल निर्माता और राइटर ने मिलकर मारा है अक्षरा को

एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा और सीरियल के निर्माता के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसी के चलते निर्माता अक्षरा को सीरियल से बाहर करना चाहते थे। और यह काम सीरियल राइटर ने बखुफी कर दिया है, क्योंकि सीरियल में एक एक्सीडेंट सीन ऐड कर दिया है जिसमे अक्षरा की मौत हो जायेगी।

अक्षरा ने कहा की ऐसा नहीं है 

अक्षरा से जब इस बारे में पूछा गया तो कहा की ऐसा नहीं है में अपनी मर्जी से यह सीरियल छोड़ना चाहती हूँ। क्योंकि इस शो में न्यू जनरेशन की ज्यादा जरूरत है।

सीरियल में बिताया गया मेरा वक्त वाकई में बहुत अच्छा था 

अक्षरा ने बताया की इस सीरियल में मैंने जितना भी वक्त बिताया है बहुत अच्छा लगा है।

में अब आगे बढना चाहती हूँ

अक्षरा ने एक और बात कही की में एक सीरियल तक सिमित नहीं रहना चाहती में अपनी मंजिल खुद बनाने की कोशिश करती हूँ।

करन मेहरा को भी शो से बाहर कर दिया गया है 

लोगों के अनुसार करण मेहरा बिग बॉस 10 में शामिल हो गये है। इसी वजह से सीरियल निर्माता ने उन्हें भी सीरियल से बाहर कर दिया है। खबर के अनुसार जल्द ही अक्षरा को इस सीरियल में मार दिया जाएगा। एक बात तो तय है अगर इस सीरियल में अक्षरा नहीं रही तो सीरियल की टी आर पि पर बुरा असर पड़ेगा।

 

757   Dislike

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें