जब करीना ने फोन पर करन जौहर से कहा I Love You
16 Jan. 2017
Fiilmi duniya
Followers 128469
Follow
मुंबई। करण जौहर ने अपनी बुक एन अनसूटेबल बॉय में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। अपनी निजी लाइफ के अलावा काजोल से रिश्ता खत्म करने की बात तो लिखी ही है, अभिनेत्री करीना कपूर से भी करन जौहर के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शाहिद-सैफ के साथ लिफ्ट में फंसना चाहूंगी: करीना
किताब में करन ने लिखा है कि उनके और करीना के बीच इस कदर रिश्ते बिगड़ गए थे कि करीना 9 माह तक उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। यह वाक्या 2002 का है। करन जौहर फिल्म 'कल हो न हो' बना रहे थे और इसमें बतौर अभिनेत्री उन्होंने करीना कपूर को अप्रोच किया।
बताते हैं करीना की फीस सुनकर करन की आंखें खुली की खुली रह गईं। जी हां, करीना ने फिल्म में काम करने के एवज में इतनी फीस मांग ली कि करन को वह बात अच्छी नहीं लगी और उनके बीच संबंध खराब हो गए।
किताब में करण ने लिखा है, मेरी सबसे पहली प्रॉब्लम करीना कपूर के साथ ही हुई थी। उन्होंने एक फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम मांगी थी, जिसके बाद हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं। मुझसे दोस्ती करोगे तब रिलीज ही हुई थी, जिसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था।
करीना का कहना था कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल ने फिल्म को फ्लॉप किया है, इसलिए करन जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी यकीन नहीं किया जा सकता। जिस वीकेंड में मुझसे दोस्ती करोगे रिलीज हुई थी, उसी समय मैंने उन्हें कल हो ना हो ऑफर की थी, लेकिन करीना ने शाहरुख खान के बराबर फीस मांगी।
हम आपको बता दें कि करीना की इस डिमांड से करन को बहुत धक् का पहुंचा, जिसके चलते उन्होंने करीना से बातचीत करना ही बंद कर दिया था। इसके बाद करीना वाला रोल करन ने प्रीति जिंटा को ऑफर किया।
हालांकि, करन ने प्रीति को साइन करने से पहले करीना को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने उनकी कॉल रिसीव नहीं की। कऱीब सालभर तक दोनों दोस्तों के बीच बातचीत नहीं हुई। पार्टियों में मिलते भी थे, तो एक-दूसरे की तरफ देखते थे, लेकिन बात नहीं करते थे।
करन कहते हैं कि ये बेवकूफी भरा था। वो उस वक्त बहुत छोटी थीं। मुझसे करीब 10 साल छोटी। कल हो ना हो नवंबर में रिलीज होने वाली थी और करन के पिता यश जौहर का न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था।
तब एक दिन करीना ने करन को कॉल किया और कहा, मैंने यश अंकल के बारे में सुना है। वो फोन पर काफी इमोशनल हो गईं और कहने लगीं, मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं थी। चिंता मत करना।
गौरतलब है कि करीना ने करन के बैनर तले कई फिल्मों में काम किया है। इनमें गोरी तेरे प्यार में, एक मैं और एक तू, वी आर फैमिली और कुर्बान शामिल हैं। इनमें से सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं, जबकि जिस फिल्म कल हो न हो के लिए करीना ने फीस की वजह से ठुकरा दिया था, वही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें