सोमवार, 30 जनवरी 2017

अब 'काबिल' भारी, टूटने लगा 'रईस', 6ठे दिन 100 करोड!

अब 'काबिल' भारी, टूटने लगा 'रईस', 6ठे दिन 100 करोड!
Khaskhabar

गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई रईस और काबिल के टकराव में रईस को भारी माना जा रहा था। शुरूआती दो दिन के सफर से ऐसा महसूस भी हुआ लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया ने रईस का जोश ठंडा कर दिया है। पिछले चार दिन के कारोबार को देखते हुए अब निश्चित हो गया है कि काबिल को देखने वाले दर्शकों का प्रतिशत बढता जा रहा है। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर काबिल ने रईस के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
तीसरे दिन रईस ने जहां 13 करोड का कारोबार किया था, वहीं काबिल ने तीसरे दिन शुक्रवार को लगभग 10 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, उसका यह प्रदर्शन पहले दिन के बराबर था। 'रईस' ने चौथे दिन 15.61 करोड रुपए जुटाए है। 'रईस' की अब तक की कुल कमाई 75.44 करोड़ रुपए हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर इस शनिवार 'काबिल' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.54 करोड रुपए का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है यह तीसरे दिन से लगभग 4 करोड ज्यादा है। चार दिन में काबिल ने 50 करोड का आंकडा पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब यह फिल्म पूरी तरह से मुनाफे में जा रही है। जिस तरह से काबिल प्रतिदिन अपने कारोबार में बढोतरी कर रही है, आंकलन यही है कि 'काबिल' 'रईस' से ज्यादा कमाई कर सकती है। आज रविवार का दिन है और आज भी एक बहुत बडी रकम ये दोनों ही फिल्में बटोरने में कामयाब होने वाली हैं। वैसे ये दोनों ही फिल्में बड़े बजट की फिल्मे है और जानकार कहते है कि दोनों ही फिल्में फायदे में चल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि रईस रविवार को 100 करोड का आंकडा पार करने में सफल हो जाएगी लेकिन बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का कहना है कि पांचवें दिन रईस के लिए इस आंकडे को छूना मुश्किल नजर आ रहा है। चौथे दिन के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद करना कि वह एक साथ 10 करोड का कारोबार अतिरिक्त करने में सफल होगी, संभव नहीं है। काबिल से यह उम्मीद जरूर है कि वह 70 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब हो जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें