सोमवार, 16 जनवरी 2017

बॉक्स ऑफिस पर मचाही धूम…

बॉक्स ऑफिस पर मचाही धूम…
Fiilmi duniya

‘ओके जानू’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है। ओके जानू साउथ की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘ओके कनमनी’ की हिंदी रीमेक है। ‘साथिया’ और ‘झूम बराबर झूम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके शाद अली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
जैसा की नाम से ही साफ जाहिर हो रहा है कि ये एक लव स्टोरी है जिसमें श्रद्धा और आदित्य लीड रोल में हैं।
फिल्म की कहानी में कुछ नयापन नहीं है।
लड़का, लड़की, लिव इन रिलेशनशिप और फिर प्यार जिसे और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था। कुछ लोगों को ये फिल्म थोड़ी बोर भी लगेगी क्योंकि कई जगहों पर फिल्म स्लो है।
फिल्म में कोई ट्विस्ट नहीं है। दोनों के पास शादी ना करने की कोई ख़ास वजह नहीं दिखाई गयी है और फिल्म के अंत में जो हैप्पी एंडिंग दिखाई गयी है वो भी बहुत ही आसान और सिंपल दिखाया गया है।
अगर सब कुछ इतना ही आसन था तो पूरी फिल्म का मतलब क्या हुआ।
संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें