शनिवार, 21 जनवरी 2017

रजनीकांत की बेटी ने कहा- कंजरवेटिव हैं मेरे माता-पिता, धनुष से जल्दबाजी में की थी शादी

रजनीकांत की बेटी ने कहा- कंजरवेटिव हैं मेरे माता-पिता, धनुष से जल्दबाजी में की थी शादी
ETV Rajasthan 21 Jan. 2017, 18:59
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के तीसरे दिन का प्रमुख आकर्षण दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष रहीं.
यहां फ्रंट लॉन में 'स्टैडिंग ऑन एन एपल बॉक्स-मैमोयर्स एंड मैमोरीज' शीर्षक से आयोजित सैशन में सुधा सदानन्द ने ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष से संवाद किया.
ऐश्वर्या ने जल्लीकट्टू परम्परा का समर्थन किया और इसकी अनुमति मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे तमिल होने पर गर्व है. ऐश्वर्या ने अपनी पुस्तक एन एप्पल बॉक्स पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें स्टार किड्स की कहानी है और सेलीब्रिटीज के बच्चे भी आम लोगों की तरह ही जीवन जीते हैं.
उन्होंने सेशन में अपने पिता और पति से रिश्तों के साथ ही जीवन के विभिन्न पहलुओं पर खुलकर चर्चा की. ऐश्वर्या ने अपने माता-पिता को कंजरवेटिव बताते हुए कहा कि धनुष से उनकी शादी तुरत-फुरत में हुई थी, लेकिन मैं खुश किस्मत हूं और अपनी शादी से खुश हूं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया स्टार किड्स के जीवन में अनावश्यक तांक-झांक करता है. ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें रजनीकांत स्टार की बजाय एक्टर के तौर पर पसंद हैं और वे रीयल लाइफ में भी अच्छे इंसान हैं इसीलिए जनता उन्हें बेइंतहा प्यार करती है.
उन्होंने सिनेमा में महिलाओं की स्थिति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले दस साल में हालात बहुत बदले हैं और अब महिलाएं सिनेमा के हर क्षेत्र में काम कर रही हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें