सोमवार, 16 जनवरी 2017

एलियन और पहलवान के बाद अब आमिर बनेंगे एस्ट्रॉनॉट

एलियन और पहलवान के बाद अब आमिर बनेंगे एस्ट्रॉनॉट
Fillmi duniya 16 Jan 2017, 15:58
'दंगल' की रिलीज के समय आमिर प्रमोशन के दौरान डिफरेंट लुक में नज़र आए थे। यह लुक उन्होंने 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' के लिए अपनाया था।

मुंबई। 'दंगल' ने बॉलीवुड के दंगल में शोर मचाया हुआ है। पिछले साल शुरू हुआ यह शोर नए साल में भी जारी है। इस सक्सेस के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट शांत नहीं बैठे हैं। वे 2017 में यह धमाका करने वाले हैं।
आमिर को यू हीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता। हर काम को प्रॉपर प्लानिंग से करने के लिए वे जाने जाते हैं। यही कारण है कि उनकी फ़िल्में बॉक्सअॉफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती हैं। 'दंगल' के हानिकारक बापू अब 'दंगल' की इतनी बड़ी सक्सेस के बाद चुप नहीं बैठे हैं। 2017 में उन्होंने कुछ एेसी प्लानिंग की है जिससे वे दो बड़ी फ़िल्मों की शुरूवात कर फैंस के लिए आने वाले सालों में कुछ और बेहतनीर फ़िल्में पेश कर सकें। आमिर ख़ान अब इंडिया के पहले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे। इस फ़िल्म को महेश मथाई डायरेक्ट कर रहे हैं जिसकी शूटिंग 2017 के आखिरी महीनों में शुरू होगी। फ़िल्म का नाम अभी 'सारे जहां से अच्छा' बताया जा रहा है जो 2019 में रिलीज होगी। बता दें कि, आमिर इसी साल मार्च से विजय कृष्ण आचार्य की 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे।
'दंगल' की रिलीज के समय आमिर प्रमोशन के दौरान डिफरेंट लुक में नज़र आए थे। यह लुक उन्होंने 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' के लिए अपनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें