सोमवार, 16 जनवरी 2017

National film studio make judva 2 jisme salman dikhaye ge jalva

जुड़वां 2 में सलमान नजर आएंगे डबल रोल में
Web Dunia 16 Jan. 2017 13:05

1997 में प्रदर्शित फिल्म 'जुड़वां' सलमान खान को लेकर डेविड धवन ने बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब इसका सीक्वल बनाया जा रहा है। डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन को लेकर 'जुड़वां 2' बना रहे हैं। फिल्म से सलमान खान को भी जोड़ा जा रहा है ताकि फिल्म का आकर्षण और बढ़ जाए।
जुड़वां में सलमान ने प्रेम और राजा नामक डबल रोल निभाए थे। जुड़वां 2 में भी वे दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि सलमान कुछ मिनटों के लिए नजर आएंगे, लेकिन निर्देशक डेविड धवन सलमान की सीक्वेंस को यादगार बनाना चाहते हैं। इसीलिए सलमान के किरदारों पर विशेष मेहनत की जा रही है और उन्हें भी डबल रोल में भी पेश किया जाएगा।
यही नहीं, डेविड धवन 'जुड़वां 2' से रंभा और करिश्मा कपूर को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों 'जुड़वां' में सलमान खान की नायिका थीं। 'जुड़वां 2' इसी वर्ष प्रदर्शित होने वाली है।
संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें