शनिवार, 21 जनवरी 2017

new year की पार्टी में नहीं पहुचे छोटे भाई

                  new year की पार्टी में नहीं पहुचे छोटे भाई 

         
                      

1 जनवरी 2016 को गुंडागिरी सेट पर न्यू इयर पार्टी सेलेब्रेट की गई। उसमे छोटे बड़े सितारे भी मौजूद हुए 

सबको झटका जब लगा...... जब पता चला की नहीं आ रहे छोटे भैया 

जब ट्विटर पे मैसेज देखा गया तो पता चला की  पढाई लिखाई में  व्यस्त  है। छोटे भैया छोटे भैया ने ट्वीट करते हुए कहा की मेरी मजबूरी है की मैं नहीं आ सकता क्योकि बोर्ड परीक्षाये करीब है। 

दर्शल हम बात करे छोटे भैया की वो गुंडागिरी में संजू बाबा के छोटे भाई का किरदार  निभा रहे है।

वे आपने हुनर से  से इतनी जल्दी कामयाबी पाने पहले सख्स है आदित्य मिश्र बताते है की आगे वो बिना डिप्लोमा किये किरदार नहीं निभायेगे ।  वो नोएडा से डिप्लोमा करना चाहते है  पर अभी उन्हें 2 साल इंतज़ार करना पड़ेगा क्योकि वउन्होंने अभी मैट्रिक ही पास की है 

आदित्य मिश्र ने ट्वीट में कहा की परीक्षाओ के जाने के बाद एक बार अपने बड़े भाई(sanjay dutt) के पास सेल्फ़ी लेने जरूर आएंगे।

fillmi news

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें