सोमवार, 16 जनवरी 2017

सलमान ने सरेआम किया अपनी को-स्टार को किस! फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली:बॉलीवुड के दबंग ख़ान की को-स्‍टार रह चुकी अभिनेत्री स्‍नेहा उलाल के साथ एक फोटो वायरल हो रहि हैं , जिसमे ऐसा लग रहा है दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं।
आप को बता दें की सलमान खान के साथ 'जय हो' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली डेजी शाह ने मुंबई में प्ले बेगम जान में अभिनय किया। डेजी ने इसमें अपने बॉलीवुड के कई दोस्तों को बुलाया।सलमान खान डेजी शाह का प्ले देखने के लिए थिटेयर पहुंचे। प्ले में सलमान के ही साथ 'लकी' से फिल्मी करियर शुरू करने वाली स्नेहा उल्लाल भी पहुंची इस इवेंट से उनकी एक फोटो मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सलमान स्नेहा को Kiss कर रहे हैं।
दरअसल हुआ हूँ की सलमान और स्नेहा एक दूसरे से गले मिल रहे थे तभी कैमरे के का एंगल बिगड़ गया फिर जो फोटो वायरल हुई उस ने सोशल मीडिया पर बवाल बचा दिया फोटो देखने के बाद यही लग रहा है की दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं
बता दें कि, ऐसा यह पहली बार नही हुआ है कि, ऐसी फोटोज सामने आई हो, ऐसा कई बार हो चुका है कि, कैमरे के एंगल की वजह से ऐसी तस्‍वीर आ जाती हैं।
संदर्भ पढ़ें
770Dislike

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें