शाहिद कपूर की बहन ने चुपचाप कर लिया ये काम!
Fiilmi newes 17 Jan. 2017 11:31
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर छोटी बहन सना कपूर की सगाई हो गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सना की सगाई एक्टर मनोज पहवा और सीमा पहवा के बेटे मयंक पहवा से हुई है। दोनों की सगाई चुपचाप काफी शांत तरीके से की गई है। जिसकी वजह ओम पुरी की डेथ बताई जा रही है। दरअसल पहवा परिवार ओमपुरी से बेहद करीब था। उनकी मृत्यु के बाद वो लोग धूमधाम से सगाई नहीं करना चाहते थे।
यह जानकारी ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने दी है। नंदिता जब वेबसाइट इंटरव्यू में ओम पुरी की मौत के पहले के माहौल का जिक्र कर रही थीं तभी उनके मुंह से अचानक ये बात निकल गई, कि इनकी सगाई हो चुकी है। उन्होंने ये भी कहा कि , 'हमलोग पंकज कपूर की बेटी सना और पहवा के बेटे मयंक की सगाई में जाने वाले थे ,तभी ओम ने मुझे फोन किया'। नंदिता के इस इंटरव्यू के बाद से ये बात पूरे बॉलीवुड में काफी तेजी ये वायरल हो रही है। हालांकि कपूर फैमिली का अभी तक इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
सना कपूर जो एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। सना, शाहिद की दूसरी मम्मी की बेटी हैं। सना बॉलीवुड में फिल्म 'शानदार' से डेब्यू कर चूकी है । इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन का रोले प्ले किया था। 'शानदार' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सना ने इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, ताकि वो इस रोल में परफेक्ट दिख सकें। सना को इस फिल्म के लिए 2015 में 'बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेस डेब्यू' का अवॉर्ड भी मिल चुका है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें