शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

आमिर खान ने लिया सन्यास, सबकुछ छोड़कर जाने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह

आमिर खान ने लिया सन्यास, सबकुछ छोड़कर जाने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह
Puri Dunia 20 Jan. 2017 13:31
मुंबई। ‘दंगल’ की सक्सेस के बाद अब आमिर खान गायब होने वाले हैं। करीब एक महीने तक आप उन्हें नहीं ढ़ूढ पाएंगे न ही उनके बारे में जान पाएंगे की वो कहां हैं और किस हाल में हैं। आमिर ने ये फैसला अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए लिया है।

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ठग के लिए जा रहे सबसे दूर

दरअसल, आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ठग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जैसा कि सब जानते हैं कि आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। हर फिल्म की शुरूआत से पहले आमिर जमकर तैयारी करते हैं। जब तक खुद को फिल्म के किरदार के लिए पूरी तरह तैयार नहीं कर लेते तब तक वो संतुष्ट नहीं होते। ऐसी ही कुछ तैयारी करने आमिर सबसे दूर रहे हैं।-thugs-of-hindustaan
पिछली बार यूएस में दंगल की तैयारियों के वक्त कई विजिटर के आने से उन्हें खासी परेशानी हुई, इसलिए आमिर ने इस बार हर चीज़ को रहस्य बनाकर रखा है। इतना सुनने में आया है कि उनके हालिया कैंप में जहां फ़िल्म की तैयारियां चल रही हैं, काफी स्पोर्ट्स की एक्टिविटी होती हैं। ट्रेकिंग से लेकर स्वीमिंग़, टेनिस और जिम, आमिर को हर दिन 6 घंटों की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है और रोज़ 9 घंटे सोना होता है। यह जगह हिन्द महासागर के साउथ वेस्ट के किसी इलाके में स्थित है।
इस बात से एक चीज़ तो साफ है कि आमिर की ये फिल्म भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह मास्टरपीस होगी। ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। पहली बार दोनों एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें