इंतजार हुआ खत्म, इस फिल्म में दिखेगी शाहरुख-सलमान की जोड़ी!
11 Jan. 2017
FIILMiDUNIYA
Followers 7269
Follow
नई दिल्ली: 2017 शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस को बड़ा तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो शाहरुख और सलमान फिल्म में फिर साथ-साथ नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो 2007 के बाद दोनों किसी फिल्म में एकसाथ दिखेंगे. 2007 में शाहरुख और सलमान ‘ओम शांति ओम’ के एक गाने में डांस करते नजर आए थे.
आपको बता दें कि 1995 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में दोनों ने साथ काम किया था. उसके बाद 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में दोनों ने साथ दिखे थे. ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी सलमान और शाहरुख की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा था.
आपको बता दें कि दोनों जल्द ही ‘बिग-बॉस’ के सेट पर साथ-साथ धमाल मचाते नजर आएंगे. शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ के सेट पर दिखेंगे.
हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ‘रईस’ के फेमस डायलॉग ‘अम्मी जान कहती थी कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता…’ कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं और तभी पीछे से शाहरुख खान इस डायलॉग को सही से कहते हुए सलमान के पास आते हैं. इसके बाद का वीडियो बेहद ही मजेदार है जिसमें दोनों अपनी-अपनी दोस्ती निभाने का जिक्र कर रहे हैं.
pic.twitter.com/QSaJftoNrm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 8, 2017
इस 35 सेकेंड के वीडियो प्रोमो में सलमान खान यह भी कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ‘सुल्तान’ को सिर्फ दोस्ती निभाने आती है. जिसके बाद शाहरुख कहते हैं कि हमारी दोस्ती तो जगजाहिर है. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ने इस वीडियो में काले रंग का पठानी सूट पहना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इस साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. वहीं शाहरुख 25 जनवरी को ‘रईस’ के जरिए बड़े पर्दे पर दिखेंगे.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी नजर आएंगी. राहुल ढ़ोलकिया की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धीकी भी हैं.
संदर्भ पढ़ें 89
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें